मेरे राम जी पधारेंगे सजाओ नगरी - दिवाली भजन
सजाओ नगरी हो सजाओ नगरी
मेरे राम जी पधारेंगे सजाओ नगरी।
बहारो डगरी हो बहारो डगरी ,
मेरे राम जी पधारेंगे सजाओ नगरी।
जलाओ दियरी हो सजाओ दियरी ,
रामचंद्र वन गए सिया लखन संग गए।
सीता हरण भए दुःखद खबरी।। मेरे राम जी पधारेंगे . . .
वन वन खोजी भए , राम लखन चिंतित भए।
पवनसुत खोजन गए रावण नगरी।। मेरे राम जी पधारेंगे . . .
पवनसुत लंका गए सियासुधि लेके आए।
प्रभु ध्वंस किए निशिचर नगरी।। मेरे राम जी पधारेंगे . . .
रावण संग युद्ध भई सीता माता व्याकुल हुई।
रावण को मार के ,लौटे है नगरी।। मेरे राम जी पधारेंगे . . .
14 वर्ष बित गए ,राम सीता घर गए।
लक्षमण संग देख के हर्षित नगरी।। मेरे राम जी पधारें है सजादो नगरी।
बहारो डगरी रमा बहारो डगरी।
मेरे राम जी पधारें है सजादो नगरी।।
भजन
Popular keyword to search this bhajan
diwali special bhajan lyrics
दीपावली लिरिक्स
Diwali Geet Hindi
दीपावली में कौन सा गीत गाया जाता है?
दीपावली के सुपरहिट गाने
दीपावली के सुपरहिट गाने mp3
Diwali songs for school in Hindi
hindi diwali song
diwali rhymes in hindi lyrics