राम जपु राम जपु राम जपु बावरे लिरिक्स - raam bhaju raam bhaju raam bhaju baaware

0

 राम जपु राम जपु राम जपु बावरे ।

घोर भव नीर निधि नाम निज नाव रे ।।

एक ही साधन सब रिद्धि सिद्धि साधि रे ।
ग्रसे कलि रोग जोग संजम समाधि रे ।।

भलो जो है पोच जो है दाहिनो जो बाम रे ।
राम नाम ही सो अंत सब ही को काम रे ।।

जग नभ बाटिका रही है फल फूलि रे ।
धुवां कैसे धौरहर देखि तू न भूलि रे ।।

राम नाम छांडि जो भरोसो करै और रे ।
तुलसी परोसो त्यागि माँगे कूर कौर रे ।।

तर्ज के लिए रिफरेन्स वीडियो 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
6/column/recent
To Top