नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा - लिरिक्स इन हिंदी

0

नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा |
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ||

नाम है तेरा तारण हारा…

तुमनें तारे लाखोँ प्राणी, ये संतो की वाणी हैं |
तेरी छवि पर मेरे भगवन, ये दुनियाँ दीवानी है ||

भाव से तेरी पूजा रचाऊँ, जीवन में मंगल होगा |
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा,
वो कितना सुंदर होगा ||

नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा |
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ||

सुरवर मुनिवर जिनके चरणों में, निसदिन शीश झुकातें हैं |
जो गाते हैं प्रभु की महिमा, वो सब कुछ पा जाते हैं ||

अपने कष्ट मिटाने को तेरे, चरणोँ का वंदन होगा |
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा,
वो कितना सुंदर होगा ||

नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा |
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ||

मन की मुरादेँ लेकर स्वामी, तेरे चरण में आएँ हैं |
हम है बालक तेरे चरण में, तेरे ही गुण गातें हैं ||

भव से पार उतरने को तेरे, गीतों का संगम होगा |
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा,
वो कितना सुंदर होगा ||

नाम है तेरा तारण हारा, कब तेरा दर्शन होगा |
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा ||

Full Songs on Youtube



#krishnabhajan #krishna #radhekrishna #bhajan #lordkrishna #radhakrishna #radheradhe #vrindavan #krishnalove #radhe #bhajans #harekrishna #krishnamurti #krishnaquotes #krishnatemple #god #kanha #krishnabhakti #krishnajanmashtami #krishnavani #bhakti #radharani #follow #radheshyam #krishnaconsciousness #mahadev #krishnaradha #bankebiharitemple #bhaktidarshan #janmashtami

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
6/column/recent
To Top