करनी करे तू काली पापो से न डरे - karni-kare-tu-kaali-paapo-se-na-dare

0

करनी करे तू काली पापो से न डरे,

खुद पाप पूंज तू है भगवान क्या करे,
भगवान क्या करे भगवान क्या करे,

उसने तुझे बनाया शुभ कर्म के लिए,
सत की करी न संगत धन के लिए मरे,
धन के लिए मरे तो भगवान क्या करे,
करनी करे तू काली पापो से न डरे....

उपर से बगुले जैसे भगती किया करे,
अन्दर चले कतरनी पल पल में छल करे,
पल पल में छल करे तो भगवान क्या करे,
करनी करे तू काली पापो से न डरे......

तूने धर्म कर्म को बदनाम कर दिया,
खुद बेईमान तू है ईमान क्या करे,
करनी करे तू काली पापो से न डरे,

करनी करे तू काली पापो से न डरे वीडियो 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
6/column/recent
To Top