मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
गणेश जी के बारह नाम
सुमुखश्चैकदन्तश्च कपिलो गजकर्णकः।
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायकः।।
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचन्द्रो गजाननः।
द्वादशैतानि नामानि यः पठेच्छृणुयादपि।।
विद्यारम्भे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा।
संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते।।
तेरी काया कंचन कंचन, किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत, तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना - आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
प्रभु भजन तुम्हारे गाएं सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं, मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे भोले भगवान, दे दो भक्ति का दान
प्रभु नैया पार लगा जाना - आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
मेरे विधन विनाशक देवा, सबसे पहले करें तेरी सेवा
सारे जग मे आनंद छाया, बोलो जय जय गजानंद देवा
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार
घुंघरू की खनक खनक जाना - आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स
Mere Ladale Ganesh Pyare Pyare Bhajan Lyrics
Watch Latest Ganesh Bhajan Song With Hindi Lyrics
The Most searched keywords for Ganesh bhajan
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स हिंदी
गणेश भजन हिंदी
गणेश जी के सुपरहिट भजन लिखित में
गणेश जी के भजन सुंदर सुंदर
गणेश जी के भजन लगाइए
गणेश जी के पुराने गाने
गणेश जी के बारह नाम
फिल्मी तर्ज गणेश वंदना लिरिक्स
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे हिंदी में